जशपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दो पहिया वाहन से अंग्रेजी शराब की 75 से अधिक बोतलें जब्त की हैं. इस मामले में आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ ...
जशपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दो पहिया वाहन से अंग्रेजी शराब की 75 से अधिक बोतलें जब्त की हैं. इस मामले में आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है. दरअसल होली के मद्देनजर हर चौक चौराहों पर पुलिस ने चक चौबंद व्यवस्था कर रखी है. इसी कड़ी में पत्थल गांव में मोटर सायकल से शराब की तस्करी कर रहे लुडेग के ढाबा संचालक विश्वनाथ शर्मा पिता रामचंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को अंग्रेजी शराब की 75 बोतले भी मिली है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि होली के मद्देनजर पुलिस ने भी अपनी चाल चौबंद व्यवस्था कर रखी है. हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है. किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी है.
No comments