रायपुर/धमतरी। ताश पत्ती के 8 खिलाड़ी गिरफ्तार किए गए है. मगरलोड पुलिस ने रेड मारकर इन सभी जुआरियों को पकड़ा है. कब्जे से कैश और ताश पत्ती की ज...
रायपुर/धमतरी। ताश पत्ती के 8 खिलाड़ी गिरफ्तार किए गए है. मगरलोड पुलिस ने रेड मारकर इन सभी जुआरियों को पकड़ा है. कब्जे से कैश और ताश पत्ती की जब्ती हुई है. पुलिस अधिकारी ने जुआरियों के बारे में बताया कि पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम जामली सतनाम पारा में कुछ लोग रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है. जिस सूचना पर ग्राम जामली सतनाम पारा में जाकर घेराबंदी की गई. और जुआ खेलते 8 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़े. सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,सउनि.अजय बनारसी,प्रआर.दीनू मारकंडे,आर.गज्जू साहू,नवीन टंडन,राकेश साहू, धर्मेंद्र साहू,विमल साहू एवं मगरलोड पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
No comments