रायपुर, 8 फरवरी 2024 | आज महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंद रायपुर में पर्यावरण की जागरुकता के लिए सभी 125 छात्र छात्राओं को नई कपड़े की थैलियो...
रायपुर, 8 फरवरी 2024 | आज महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंद रायपुर में पर्यावरण की जागरुकता के लिए सभी 125 छात्र छात्राओं को नई कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया और प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ भी दिलवाई सभी को थैलियां बहुत पसंद आई तथा स्वेच्छा से नया कपड़ा लाकर देने को भी बच्चे तयार हो गए। बहुत ही सुंदर और अच्छा आयोजन रहा प्रिंसिपल मैडम और स्टाफ का बहुत आभार जिन्होने मुझे समय दिया। बच्चों के बीच जाकर बड़ा आनंद आता है ।अब तक मेरी 43642 थैलियों वितरित हो चुकी है, अप सबका सहयोग रहा तो जल्दी ही 50000 हो जायेंगी….
प्रीति जोशी की रिपोर्ट
No comments