रायपुर 2 जनवरी 2024/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दो साल के धान खरीदी की बोनस राशि दे दी है। राज्य के किसान राशि पाकर खुश हैं और मुख्यमंत...
रायपुर 2 जनवरी 2024/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दो साल के धान खरीदी की बोनस राशि दे दी है। राज्य के किसान राशि पाकर खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दे रहे हैं। किसान इस बोनस राशि का उपयोग नये घर बनाने, ट्रेक्टर का किस्त जमा करने, दैनिक उपयोग की सामान खरीदने में कर रहे हैं। नारायणपुर जिले के कोचवाही निवासी किसान बिंदेश्वर नाग द्वारा दो वर्ष में 43 क्विंटल 20 किलो धान बेचने की बोनस राशि 12 हजार 960 रुपए बोनस राशि मिली है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब ट्रेक्टर का किस्त जमा में आसानी होगी। वहीं बाकुलवाही निवासी किसान योगेश्वर नाग ने 4 हजार 320 रुपए बोनस राशि मिलने पर इसे घर के उपयोग हेतु खर्च करने की बात कही और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। कोचवाही निवासी 5 एकड़ कृषि भूमि के स्वामी बिंदेश्वर नाग ने दो वर्ष के धान विक्रय की बोनस राशि मिलने की खुशी प्रकट करते हुए बताया कि धान समर्थन मूल्य पर बेचा हूं, जिसकी राशि से खेत मरम्मत कराने में उपयोग करूंगा।
जिले के ग्राम केरलापाल के किसान सूबाय को 23 हजार 160 रूपये, दयावती को 14 हजार 760 रूपये, कुकड़ाझोर के किसान गंेदराम को 42 हजार 420 रूपये, कुम्हारपारा वार्ड के किसान श्यामचंद को 65 हजार 940 रूपये, खड़़ीबहार के किसान धर्मराम को 3 हजार 480 रूपये, तेलसी के किसान हरून को 69 हजार 240 रूपये, देवांगनपारा के किसान विश्वनाथ को 52 हजार 920 रूपये, बाकुलवाकी के किसान समदूराम को 22 हजार 560 रूपये, बागडोंगरी के किसान अर्जुन को 9 हजार 480 रूपये, बिंजली के किसान बालसिंग को 21 हजार 600 रूपये, शंभूराम को 72 हजार 180 रूपये, बेलगांव के किसान नीलकंठ को 28 हजार 320 रूपये, बोरण्ड के किसान शत्रुघन को 11 हजार 520 रूपये, सिंगोड़ीतराई के किसान पुनाराम को 73 हजार 560 रूपये और ग्राम सुलेंगा के किसान गहरूराम को 4 हजार 320 रूपये का बोनस मिला। जिले के किसानों ने कहा कि सरकार ने दो वर्ष का लंबित बोनस राशि देकर किसानों पर उपकार किया है, जिससे किसानों के परिवार में खुशहाली का माहौल है।
No comments