Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को मिलकर हेल्थ फेडरेशन द्वारा आभार प्रकट कर मांग के संबंध में चर्चा की गई

  रायपुर:हड़ताल के दौरान निलंबित एवम बरखास्त स्वास्थ्यकर्मीयो की बहाली करने के पश्चात हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री क...

 


रायपुर:हड़ताल के दौरान निलंबित एवम बरखास्त स्वास्थ्यकर्मीयो की बहाली करने के पश्चात हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री का आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही अपनी मांग के संबंध में राजा साहब से चर्चा की गई जिसमे राजा साहब ने कहा कि आप सबकी बहाली हो गई है कार्य पर लौटे अब अच्छे से शासकीय कार्य का संपादन करे एवम् आपकी मांगो पर उचित निर्णय लिया जल्द जायेगा । 


उक्त मुलाकात में टारजन गुप्ता , डॉक्टर इकबाल , डॉक्टर रीना राजपुत , सुमन शर्मा , अंशीला बेस, भूपेंद्र सोनी , सरोज बाघमार , प्रवीण ढीढवंसी , डॉक्टर पंकज वर्मा , सुरेश पटेल ,दीप्ति सिन्हा, डॉक्टर श्रीकांत ,आर के शर्मा ,जबीना , संत लाल साहू और दुर्गेश्वरी एवम् अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

No comments