Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर लगातार किया जा रहा अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

  आबकारी अमले द्वारा 02 वाहन 45 लीटर पेड मदिरा किया गया जप्त धमतरी 04 सितम्बर 2023 आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंश...



 आबकारी अमले द्वारा 02 वाहन 45 लीटर पेड मदिरा किया गया जप्त

धमतरी 04 सितम्बर 2023

आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी नें बताया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध कुल 7 प्रकरण कायम किए गए, जिसमें 2 प्रकरण गैर जमानतीय है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  45 लीटर पेड मदिरा (250 पाव) और दो दोपहिया वाहन जप्त किया गया। इसी तरह कुरूद के परसट्ठी निवासी मानिकराम साहू से 48 पाव मसाला और 48 पाव प्लेन मदिरा जप्त कर 34 (2), 59(क) के तहत प्रकरण बनाया गया। इसी तरह मगरलोड के भेंडरी निवासी जॉकी देवांगन से मदिरा 72 पाव मसाला जप्त कर प्रकरण 34(2), 59(क), चारभाठा में राजेश महानंद से 30 पाव प्लेन मदिरा जप्त कर प्रकरण 34(2), 59(क), शकुंतला महानंद से मदिरा 20 पाव प्ले जप्त कर प्रकरण 34(1)(क) बनाया गया। नगरी के दिनेश कुमार से 15 पाव प्ले जप्त कर 34(1),(क) और कुरूद के छाती निवासी देवेन्द्र कुमार पटेल से मदिरा 7 पाव मसाला जप्त कर प्रकरण 34(1), (ख) बनाया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वैभव मित्तल सहित आबकारी अमला मौजूद रहा।

No comments