रायपुर , 5 सितम्बर 2023 रायपुर जिले के ग्राम लखौली में संचालित 27 CG बटालियन एनसीसी कैंप में 4 सितम्बर को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आ...
रायपुर, 5 सितम्बर 2023
रायपुर जिले के ग्राम लखौली में संचालित 27 CG बटालियन एनसीसी कैंप में 4 सितम्बर को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सचिंद्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के निर्देशन पर यातायात रायपुर के यातायात प्रशिक्षक टीके भोई द्वारा यातायात के नियम जैसे सड़क संकेत, विद्युत सिग्नल, वाहन चालक, रोड मार्किंग, आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने , घायलों की मदद हेतु गुड सेमेरिटन जानकारी एवं यातायात के समस्त नियमों का पालन करने बताया गया।
कार्यक्रम में लगभग 600 एनसीसी के कैडेट एवं प्रशिक्षक के साथ यातायात रायपुर के आरक्षक गोविंद सिंह विनायक एवं मनोज सावड़े उपस्थित थे।
No comments