Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बेमेतरा : कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्त संविदा पद हेतु पात्र/अपात्र लिस्ट जारी

  बेमेतरा|  कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की स्थापना के लिए LADCS ऑफिस मे प्यून/चपरासी के रिक्त संविदा पद हेतु पात्र/अपात्र पाय...

 


बेमेतरा| कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की स्थापना के लिए LADCS ऑफिस मे प्यून/चपरासी के रिक्त संविदा पद हेतु पात्र/अपात्र पाये गये अभ्यर्थियों की अनुमोदित सूची सूचना पत्र जारी की गई है। पात्र/अपात्र, अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 23 अगस्त 2023 के सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। 

पात्र आवेदकों का तथा दावा आपत्ति के दौरान पात्र पाए गए आवेदकों का 27 अगस्त 2023 को दोपहर 01 बजे से जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में साक्षात्कार हेतु समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों, निवास व जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति सहित आवेदक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ।

No comments