गरियाबंद| जिले के किसानों की आय बढ़ाने, एकीकृत कृषि प्रणाली का उपयोग करने, फसल विविधता अपनाने एवं उद्यानिकी प्रोत्साहन के लिए आज खरखरा के ...
गरियाबंद| जिले के किसानों की आय बढ़ाने, एकीकृत कृषि प्रणाली का उपयोग करने, फसल विविधता अपनाने एवं उद्यानिकी प्रोत्साहन के लिए आज खरखरा के शासकीय उद्यान रोपणी में कृषि उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने फीता काटकर केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को अपने इंच इंच भूमि का सदुपयोग करते हुए उन्नत कृषि के साथ पशुपालन, मछली पालन, लाख पालन, मशरूम उत्पादन, औषधीय पौधों की खेती आदि कार्य करते हुए अधिक आय अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उद्यमिता विकास केंद्र में किसानों को सब्जी फसलों के नर्सरी उत्पादन एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण भी दिया गया।
केंद्र में जिले के जलवायु एवं मौसमी उपयुक्तता के आधार पर उन्नत तकनीकों एवं नवाचार जैसे नर्सरी उत्पादन एवं प्रबंधन तकनीक, हाईटेक सब्जी उत्पादन इकाई, फल उत्पादन प्रसंस्करण तकनीक, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, लाख पालन, काली मिर्च उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, खरगोश पालन, बतख पालन, कुक्कुट सह मत्स्य पालन, मत्स्य स्पान उत्पादन इत्यादि का प्रदर्शन लगाकर किसानों के कौशल विकास किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विषय विशेषज्ञगण शामिल होकर किसानों को उन्नत तकनीक से कृषि करने के लिए मार्गदर्शन दिए। इस दौरान उप संचालक कृषि संदीप भोई, सहायक संचालक मछली पालन मधु खाखा, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री मिथिलेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और जिले के कृषक गण मौजूद रहे।
No comments