Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आईएसपी जौहर छत्तीसगढ़ के द्वारा दो दिवसीय आईएसपी परिचय कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

  आईएसपी जौहर छत्तीसगढ़ के द्वारा 12/08/23 से 13/08/23 को आईएसपी परिचय का भव्य कार्यक्रम का संचालन किया गया ।  जिसमे दिल्ली से डॉ रजत और ...

 


आईएसपी जौहर छत्तीसगढ़ के द्वारा 12/08/23 से 13/08/23 को आईएसपी परिचय का भव्य कार्यक्रम का संचालन किया गया । 

जिसमे दिल्ली से डॉ रजत और डॉ ग्रोवर, पुणे से डॉ सूचिता वनजारे, केरल से डॉ अनिल मैलाथ, भुवनेश्वर से डॉ सुभाष राज, नागपुर से डॉ अभय कोलते, अमरावती से डॉ कोब्ट्ब, इंदौर से डॉ रोहित मिश्र, दुर्ग से डॉ सचिन के मेलागी, बिलासपुर से डॉ राजा श्रीधर जैसे पूरे भारत के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा पीजी छात्रों और पेरियोडॉन्टिस्ट को मार्गदर्शित किया और नयी पेरियोडोंटल ट्रीटमेंट की टेक्नीक की जानकारी दी गयीं ।





100 से अधिक प्रतिभागी पूरे छत्तीसगढ़, नागपुर, भोपाल, इंदौर से उपस्थित थे।

इण्डियन सोसाइटी ऑफ़ पीरियोडोंटिलॉजी के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ अभय कोलते, सेक्रेटरी डॉ ग्रोवर, ई सी मेंबर डॉ वैभव तिवारी, जौहर इण्डियन सोसाइटी ऑफ़ पेरियोड्नटोलॉजी छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी, सेक्रेटरी डॉ सौरभ भंडारी, ट्रेजरर डॉ जितेंद्र सराफ़, डॉ सांघा, डॉ स्मृतिं, डॉ पारुल, डॉ प्रिया, डॉ शीशम, डॉ लक्ष्मीकान्त, डॉ तरुण, डॉ नूपुर, डॉ वर्षा, डॉ संगीता, डॉ श्रीमोहन, डॉ अमित, डॉ ज्योति और भी बहुत सारे डॉक्टर्स उपस्थित थे ।

यह सारी जानकारी आईएसपी जौहर छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सराफ़ ने दी ।




इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध वक्ता डॉ अभय कोलते - नागपुर,डॉ. एचएस ग्रोवर- दिल्ली,डॉ आशीष जैन - चेन्नई,डॉ. सुभाष राज-भुवनेश्वर,डॉ. रोहित मिश्रा - इंदौर,डॉ. अनिल मेलथ - केरल,डॉ. सचिन के मालगी - दुर्ग,डॉ. राजा श्रीधर - बिलासपुर,डॉ. कार्तिक कृष्ण - दुर्ग,डॉ. रजत सहगल- दिल्ली,डॉ. सुचिता वंजारे - पुणे,डॉ ख़ुस्तोब ठाकरे - अमरावती ने संबोधन दिया ।

No comments