Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सलमान खान के लिए सिरदर्द बन सकता है क्रिकेट, टाइगर 3 पर पड़ सकता है यह असर

  04अगस्त 2023 |  सलमान खान इस साल अपनी चर्चित फिल्म सीरीज टाइगर का तीसरा सीक्वल लेकर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में...

 

04अगस्त 2023 | सलमान खान इस साल अपनी चर्चित फिल्म सीरीज टाइगर का तीसरा सीक्वल लेकर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन अब लगता है कि भाईजान के लिए इस साल सिर दर्द बनने वाला है. दरअसल इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसकी शुरुआत अक्टूबर से होगी. आईसीसी वर्ल्ड कप एक महीने से ज्यादा तक चलने वाला है |

दिवाली के वक्त सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. चूंकि इंडिया में सिनेमा को पसंद करने के साथ लाखों क्रिकेट के भी फैंस हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान टाइगर 3 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं. हालांकि अभी तक भाईजान या फिर फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. गौरतलब है कि फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. वह फिल्म में पठान का रोल करते हुए दिखाई देंगे |

सूत्रों की मानें तो फिल्म में शाहरुख और सलमान का जेल से भागने का एक सीन है. फिल्म के एक सीन में टाइगर को जेल से भागना पड़ता है, जिसमें पठान यानी शाहरुख खान उनकी मदद करते हैं. कहा जा रहा है कि सलमान की तरह ही टाइगर 3 में भी कैमियो किरदारों को अहमियत दी गई है. ऐसे में इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को इस साल दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. सलमान खान एक बार फिर टाइगर के रूप में फिल्म में वापसी करेंगे. फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में कैटरीना के किरदार का नाम 'जोया' है. वहीं इमरान हाशमी टाइगर 3 में विलेन के रोल में नजर आएंगे |


No comments