धमतरी, 10 अगस्त 2023 आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवक/ युवतियों को हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट का निःशु...
धमतरी, 10 अगस्त 2023
आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवक/ युवतियों को हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इसके लिए इच्छुक युवा 11 अगस्त की शाम पांच बजे तक कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
सहायक आयुक्त ने यह भी बताया है कि प्रशिक्षण के तहत कुल 100 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी/व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
No comments