कोण्डागांव, 07 जुलाई 2023 जिला प्रशासन द्वारा आईटूके इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन हब कोण्डागांव की स्थापना सेन्ट्रल लाईब्रेरी में किया जा रहा है। ...
कोण्डागांव, 07 जुलाई 2023
जिला प्रशासन द्वारा आईटूके इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन हब कोण्डागांव की स्थापना सेन्ट्रल लाईब्रेरी में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिले तथा संभाग स्तर पर नवीन उद्यमियों स्टार्टअप कम्पनियों को विभिन्न प्रकार की सहायता जैसे मेंटरिंग, फंडिंग, ट्रेनिंग, ऑफिस वर्कस्पेस जैसी आवश्यक सुविधा एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराई जाएँगी। जिससे वे अपने स्टार्टअप आईडिया को एक सफल व्यवसाय में परिवर्तित कर सके। आईटूके इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन हब के संचालन प्रारंभ होने के पूर्व ईच्छुक युवाओं की पंजीयन की कार्यवाही किया जाना है। इस हेतु ईच्छुक आवेदक नीचे दिए गए लिंकhttps://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdRsD6bj8SWHyrhLqPkuBkNPu5T1AVMPrinI9PzlBqCWKaW3A/viewform?usp=sf_linkपर 12 जुलाई को रात्रि 12 बजे तक तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव में उक्त तिथि को कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं।
No comments