नारायणपुर, 08 जुलाई 2023 छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक-20 सन 1959) की धारा 67 की उप धारा (1) के अधीन राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रा...
नारायणपुर, 08 जुलाई 2023
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक-20 सन 1959) की धारा 67 की उप धारा (1) के अधीन राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी किया गया। तदनुसार मजरा-टोला जम्हरी, कुण्डोली तथा पेरमापाल पटवारी हल्का नंबर-32 (धनोरा), तहसील छोटेडोंगर जिला नारायणपुर के कब्जानुसार प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर अद्यतन नक्शा खसरा तैयार कराया गया है। जिसका अंतिम प्रकाशन कराये जाने के निर्देश है। राजस्व सर्वेक्षण उपरांत मजरा-टोला जम्हरी, कुण्डोली तथा पेरमापाल के नक्शा खसरा का अंतिम प्रकाशन मजरा-टोला में किया जा रहा है।
No comments