बिलासपुर, 27 जुलाई 2023 घोंघा सिंचाई जलाशय के गेट भी घोषणा अनुरूप आज खोल दिये गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरूरत के अनुरूप किसानों को पान...
बिलासपुर, 27 जुलाई 2023
घोंघा सिंचाई जलाशय के गेट भी घोषणा अनुरूप आज खोल दिये गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरूरत के अनुरूप किसानों को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने विधिवत् पूजा अर्चना कर गेट खोलने की औपचारिकता पूरी की। इससे कोटा विकासखण्ड के हजारों किसानों को राहत मिली है। बंद पड़ चुके रोपा-बियासी एवं अन्य कृषि कार्याें में अब तेजी आएगी। गौरतलब है कि विगत लगभग पखवाड़े भर से क्षेत्र में अल्प एवं खण्ड वर्षा के कारण खेती किसानी के काम रूके पड़े हुए है। नहर शुरू होने पर अंचल के किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
No comments