Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मोहला : अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के साथ टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेला।

मोहला, 7 जुलाई 2023 कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने सिविक एक्शन अभियान के तहत वनांचल क्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित थाना...


मोहला, 7 जुलाई 2023

कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने सिविक एक्शन अभियान के तहत वनांचल क्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित थाना मदनवाड़ा के ग्राम हुरेली व रेतेगांव का भ्रमण कर, स्कूली बच्चों को खेल सामग्री क्रिकेट, बैट बॉल, फुटबॉल, कैरम बोर्ड वितरण किए। अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के साथ टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेला। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना मदनवाड़ा एवं थाना पखांजूर के बॉर्डर एरिया का भ्रमण कर नक्सल गतिविधियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं शीघ्र ही निराकृत होने का भरोसा दिलाया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण भावुक हुए एवं क्षेत्र भ्रमण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभाग अधिकारी मानपुर  मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन  ताजेश्वर दिवान, थाना प्रभारी मदनवाड़ा देवेंद्र कुमार उपस्थित थे।

No comments