Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सूरजपुर : 08 से 21 जुलाई तक सुदृढ़ीकरण के लिये ओड़गी से नवाटोला सड़क मार्ग के बांक घाट मार्ग में आवागमन रहेगा बाधित

  सूरजपुर/07 जुलाई 2023 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सूरजपुर जिले के प्रस्ताव अनुसार ओड़गी से नवाटोला मार्ग के बां...

 

सूरजपुर/07 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सूरजपुर जिले के प्रस्ताव अनुसार ओड़गी से नवाटोला मार्ग के बांक घाट के कुछ टर्निंग में सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए इस मार्ग पर आवागमन पर रोक लगाया जाना आवश्यक है।अतः इस सुदृढ़ीकरण के कार्य  के लिये  08 जुलाई से 21 जुलाई तक ओड़गी से नवाटोला सड़क मार्ग के बांक घाट मार्ग में आवागमन पर सुरक्षात्मक दृष्टि से रोक लगाया गया है। इसलिए उपरोक्त सड़क के प्रतिबंधित अवधि में जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालक राहगीर व समस्त जनमानस से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।


No comments