Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल का शुभारंभ,अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल

  रायपुर, 1 जून 2023/  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले में बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया। 400 बिस्तरों क...

 



रायपुर, 1 जून 2023/  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले में बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब एडवांस कैथ लैब, आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी।


बालाजी हॉस्पिटल में 12 वेंटीलेटर के साथ 70 बिस्तरों का एडवांस आईसीयू सेटअप तैयार किया गया है, जिससे जिले के आसपास के गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल में एडवांस कैथ लैब भी स्थापित किया गया है ताकि दिल की बीमारियों से जुड़े मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। 



बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है।


इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री  प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खेल एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री  उमेश पटेल,  पूर्व सांसद  नंदकुमार साय, रायगढ़ विधायक  प्रकाश नायक, सक्ती विधायक  राम कुमार यादव, रायगढ़ नगर निगम महापौर  जानकी काटजू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।



No comments