Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Monday, April 7

Pages

बड़ी ख़बर
latest

धमतरी : हितग्राही जून का खाद्यान्न 04 जुलाई तक प्राप्त कर सकेंगे

  धमतरी, 30 जून 2023 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 445 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित हैं, जिसमें दो लाख 34 हजार 326 राशनकार्डों ...

 धमतरी, 30 जून 2023

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 445 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित हैं, जिसमें दो लाख 34 हजार 326 राशनकार्डों में आठ लाख 50 हजार 928 सदस्य को प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे हितग्राही जो जून माह का खाद्यान्न नहीं ले पाए हैं, वे माह जून का खाद्यान्न 04 जुलाई तक संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 05 से 09 जूलाई तक ई-केवायसी कराने के लिए उचित मूल्य दुकानों में शिविर लगाए जाएंगे। ऐसे हितग्राही जिन्होंने ई-केवायसी नहीं करा पाए हैं, वे राशनकार्ड एवं आधारकार्ड के साथ संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से से ई-केवायसी करा लें।

No comments