LIVE: गहोई भवन लोकार्पण समारोह - श्री गहोई वैश्य समाज, रायपुर LIVE: गहोई भवन लोकार्पण समारोह - श्री गहोई वैश्य समाज, रायपुर Posted by...
LIVE: गहोई भवन लोकार्पण समारोह - श्री गहोई वैश्य समाज, रायपुरLIVE: गहोई भवन लोकार्पण समारोह - श्री गहोई वैश्य समाज, रायपुर
Posted by CMO Chhattisgarh on Saturday, 4 March 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन लोकार्पण समारोह में पहुंचे।
मुख्यमंत्री बघेल ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर, दीप प्रज्ज्वलित कर एवँ राज्यगीत के साथ समारोह का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर और गहोई समाज अध्यक्ष अशोक बानी एवँ सदस्यगण भी उपस्थित हैं ।
गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन लोकार्पण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि -
मैं आप सबको नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई देता हूँ। सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं होती हैं, दूसरे समाज को भी अवसर मिलता है।
आपने जो भवन बनाया है, वो सेवाभाव से निर्मित किया है। आपने ऐसे समय में भवन बनाया है जिसकी आज बेहद जरूरत है।
इस भवन का निर्माण एम्स के बगल में हुआ है, मरीजों और परिजनों के रुकने के लिए यह भवन बनाया गया है, बेहद पुनीत कार्य है यह।
अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
No comments