Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भानुप्रतापपुर प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

       मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का 03 फरवरी को भानुप्रतापपुर में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त प्रवास के अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व श...

    



 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का 03 फरवरी को भानुप्रतापपुर में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त प्रवास के अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

              हेलीपेड स्थल भानुप्रतापपुर में प्रभारी तहसीलदार चारामा  यशवंत कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सर्किट हाऊस, विश्राम गृह भानुप्रतापपुर में नायब तहसीलदार कोरर एवं भानुप्रतापपुर  कुलदीप ठाकुर तथा कार्यक्रम स्थल गोंडवाना भवन भानुप्रतापपुर में देव परिचय बूढ़ादेव राउड़ का लोकार्पण एवं सेवा अर्जी तथा मंच सभा स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर  प्रतीक जैन एवं तहसीलदार भानुप्रतापपुर  सुरेन्द्र कुमार उर्वशा की ड्यूटी लगाई गई है। गोंडवाना भवन व्ही.आई.पी. भोजन स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी चारामा  राकेश कुमार गोलछा तथा तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा, व्हीआईपी प्रवेश द्वार सभा स्थल पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंतागढ़ श्के.एस. पैकरा, नागरिक प्रवेश द्वार सभा स्थल में नायब तहसीलदार दुर्गूकोंदल श्री कृष्णा पाटले और पार्किंग स्थल पर तहसीलदार अंतागढ़  राधा कृष्ण बंजारे की ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी  एस. अहिरवार उक्त कार्यक्रम के कानून व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार पर रहेंगे।

No comments