Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रजक(धोबी) समाज का वार्षिक बैठक जारा राज परिक्षेत्र भालूकोना में हुआ संपन्न

 रजक(धोबी) समाज का वार्षिक बैठक जारा राज परिक्षेत्र भालूकोना में संपन्न हुआ जिसमे नए पदाधिकारी का बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ अध्यक्ष ...


 रजक(धोबी) समाज का वार्षिक बैठक जारा राज परिक्षेत्र भालूकोना में संपन्न हुआ जिसमे नए पदाधिकारी का बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ अध्यक्ष नीलमणि चौधरी(शिक्षक) उपाध्यक्ष नोहर निर्मलकर, सचिव सरजू निर्मलकर, और कोषाध्यक्ष  कुंजी लाल निर्मलकर घोषित हुआ और साथ ही 10वी बोर्ड के परीक्षा में 80%लाने  पर 2000 की नगद राशि और श्री फल देकर समाज जनो के बीच सम्मान किया गया समाज में जगदीश निर्मलकर, भाकला निर्मलकर, सनत निर्मलकर, गुड्डू निर्मलकर, चंद्रकरण निर्मलकर, गोविंद निर्मलकर, अशोक निर्मलकर, सोहनलाल निर्मलकर ,भुवनेश्वर निर्मलकर,माधो निर्मलकर, कुमार निर्मलकर, प्रेमलाल निर्मलकर,विष्णु निर्मलकर, अगेश निर्मलकर लीलाधर निर्मलकर आदि समाज के लोगो ने समाज के चर्चा में भाग लिया और सभी नए पदाधिकारी को राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत छत्तीसगढ़ युवा अध्यक्ष  राजा निर्मलकर, प्रवक्ता  दिनेश निर्मलकर,महासचिव चूड़ामणि निर्मलकर, विनय निर्मलकर, एवम् मीडिया प्रभारी चंद्र नारायण निर्मलकर, आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी

No comments