रायगढ़, 5 जनवरी2023 निजी क्षेत्र के उद्योगों में अप्रेन्टिसशिप को बढ़ावा देने के लिए 9 जनवरी 2023 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोज...
रायगढ़, 5 जनवरी2023
निजी क्षेत्र के उद्योगों में अप्रेन्टिसशिप को बढ़ावा देने के लिए 9 जनवरी 2023 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मे.सोलारीश टेक्नोलाजी रायगढ़ में सेलर पीव्ही इन्टॉलर/टेक्नीशियन टे्रड में एक पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन होना आवश्यक है। इसी तरह मे.गोयल ऑटोमोबाईल रायगढ़ मंि मैकेनिकल टेक्नीशियन टे्रड में 3 पद रिक्त है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता फिटर, मोटर मैकेनिक उत्तीर्ण, मे.रायगढ़ ऑटोमोबाइल में टेक्नीशियन ऑटोमोबाइल टे्रड में 5 पद रिक्त है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, मोटर मैके.डीजल मैके.तथा मे.एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़ में टेक्नीशियन टे्रड में 2 पद रिक्त है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण होना जरूरी है।
No comments