राज्य के महासमुंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऑटो डीलर सहित चोरी के मोटर सायकल के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये च...
राज्य के महासमुंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऑटो डीलर सहित चोरी के मोटर सायकल के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये चोर रायपुर व महासमुन्द से अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन पर एवं पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन पर महासमुन्द जिले में चोरी, नकबजनी, सहित मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए रोकथाम एवं उक्त चोरियों पर अंकुश लगाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित किया गया था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा गठित टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी के आरोपियों की पता तलाश कर रही थी। इस दौरान 19 दिसंबर को मुखबीर ने पुलिस को यह सूचना दी कि भुपेन्द्र बघेल निवासी ग्राम बकमा महासमुन्द चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने के लिए अपने घर ग्राम बकमा महासमुन्द में रखा है। उक्त सूचना पर टीम मौके पहुंची। इस दौरान एक लडका ग्राम बकमा पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भुपेन्द्र बघेल पिता मनी राम बघेल उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम बकमा थाना महासमुन्द का निवासी होना बताया। इसके पास बिना नम्बर की ब्लैक ग्रे रंग की स्प्लेण्डर रखी थी। इस संबंध में जब पुलिस ने उससे की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने लड़के से बारीकी से पूछताछ की। इस पर लड़के ने उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया।
मोटर सायकल चोरी का होने से पुलिस ने उसे जप्त करलिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि करीब दो माह पूर्व सब्जी मार्केट महासमुन्द से एक पुरानी स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नंबर को चोरी किया और एक वर्ष पूर्व रायपुर जिले के विभिन्न स्थानों से 01 नग एक्टीवा, 01 नग स्प्लेण्डर प्रो, 01 नग अपाचे, 01 नग साईन एस.पी. कुल 04 नग मोटर सायकल चोरी करना तथा जिला महासमुन्द के अपने साथी (02) युगल किशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम बेमचा महासमुन्द के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से 05 नग स्प्लेण्डर, 03 नग एक्टीवा, 02 नग डीलक्स, 01 बजाज बाक्सर, 01 नग डिस्कवर कुल 12 नग मोटर सायकल उपरोक्त कुल 18 नग मोटर सायकल चोरी किया।
उसने चोरी के मोटर सायकलों को अपने साथी युगल किशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम बेमचा महासमुन्द के पास 02 नग चोरी मोटर सायकल को बिक्री करने हेतु रखना तथा (03) रवि शंकर पिता बनमाली हरपाल उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 रावणभाठा बागबाहरा महासमुन्द को 02 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना बताया तथा (04) भनु हरपाल पिता द्वारिका हरपाल उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 बागबाहरा महासमुन्द को 03 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना तथा (05) राकेश यादव पिता मन्नू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 24 कुम्हार पारा महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद के पास 02 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना एवं रफीक ऑटो एण्ड सानु ऑटो डिल्स सेन्टर महासमुन्द के मिस्त्री (06) सानु खान पिता रफीक खान उम्र 30 वर्ष सा. पुराना मटन मार्केट महासमुन्द को 05 नग चोरी के मोटर सायकल के पास बेचना बताया। आरोपी भुपेन्द्र बघेल के घर में चोरी के 04 नग मोटर सायकल अपने पास रखना बताया।
18 नग चोरी के मोटर सायकल
भूपेंद्र बघेल के निशानदेही पर उपरोक्त आरोपियों(Interstate gang of thieves) के संयुक्त कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 18 नग चोरी के मोटर सायकल कीमत लगभग 6,70,000 रूपयें को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 41(1+4) जाफौ, 379, 411 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। मामले में और भी चोरी की गई मोटर सायकल के संबंध में कार्यवाही अभी जारी है।
इन्होने की कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, सउनि. दामन नागवंशी, प्रकाश नंद, ललित चन्द्र, प्रवीण शुक्ला प्रआर. मिनेश ध्रुव आर. रवि यादव, शुभम पाण्डेय, कामता आवडे, छत्रपाल, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, सौरभ तोमर, संतोष सावरा, सुखनंदन निषाद, विकास चन्दाकर, डेविड चन्द्राकर तथा थाना कोतवाली की टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) भूपेंद्र बघेल पिता मनी राम बघेल उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम बकमा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द।
(2) युगल किशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम बेमचा वा बानसिवानी थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द
(3) राकेश यादव पिता मन्नू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 24 कुम्हार पारा महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुंद जिला महासमुन्द।
(4) रवि शंकर हरपाल पिता बनमाली हरपाल उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं 15 रावण भाठा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द।
(5) भानु हरपाल पिता द्वारिक हरपाल उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं 15 रावण भाठा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द।
(6) सानू खान पिता रफीक खान उम्र 30 वर्ष साकिन पुराना मटन मार्केट महासमुंद थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द।
No comments