महासमुंद: जिले में सट्टा , जुआ एवं शराब पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा महासमुंद पुलिस के समस्त पुलिस...
महासमुंद: जिले में सट्टा , जुआ एवं शराब पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा महासमुंद पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
कुछ दिनों से लगातार बागबाहरा SDOP को अवैध रूप से शराब बिक्री व सट्टा संचालन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसपर पुलिस द्वारा लगातार पड़ताल की जा रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए SDOP द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई ।
जिसके तारतम्य में दिनांक 06.10.2022 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बागबाहरा गरिमा दादर के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 3630 रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया ।
वहीं SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन को सूचना प्राप्त हुई कि बागबाहरा थाना क्षेत्र में गणेश पारा व कर्रापारा में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है, जिस पर SDOP बागबाहरा की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर शराब बिक्री करते दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में शराब रखा होना पाया गया, शराब रखने बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उन दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत ना कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था , जिस पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर मिथलेश सोनी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 06 पौव्वा अंग्रेजी गोवा व 01 नग देसी प्लेन शराब एवं 4700 रुपए नगदी जप्त किया गया । वहीं नवजोत सिंह कोहली के पास से 25 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बागबाहरा में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई व सटोरियों के विरूद्ध 4 ( क) जुआ एक्ट बागबाहरा थाना में कार्यवाही की गई। अवैध काम करने वालों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
(1) - धीरज सोनी पिता लिखराज सोनी उम्र 32 वर्ष वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा ,
(2) - राकेश बघेल पिता मुकुंद बघेल उम्र 30 वर्ष वार्ड नं 04 गणेश पारा बागबाहरा,
(3) - मुकेश जैन पिता स्व जुगल किशोर जैन उम्र 43 वर्ष वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा।
अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी का नाम
(1) - मिथलेश सोनी पिता स्व श्याम सुंदर सोनी उम्र 36 वर्ष HGH वार्ड नं 05 गणेश पारा बागबाहरा।
(2) - नवजोत सिंह कोहली पिता तरनजीत सिंह कोहली उम्र 23 वर्ष वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा ।
No comments