जिले में शासकीय रिकॉर्ड से खिलवाड़ और शासकीय भूमि में कूटरचना करने के आरोप में एक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबि...
जिले में शासकीय रिकॉर्ड से खिलवाड़ और शासकीय भूमि में कूटरचना करने के आरोप में एक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पटवारी का नाम कमलकांत महतो है। वह पामगढ़ जिला जांजगीर तहसील कार्यालय अकलतरा प.ह.नं. 17 मुख्यायल पकरिया लटिया में पदस्थ था।
No comments