अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्म दिन 11 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति शो में से...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्म दिन 11 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति शो में सेलिब्रेट किया जाएगा. इस बार KBC 14 में अमिताभ बच्चन के बर्थडे (Amitabh Bachchan Birthday) को स्पेशल तरीके से मनाया जाएगा. इसके लिए केबीसी की ओर से तैयारियां शुरू हो गई. इस बार केबीसी के द्वारा अमिताभ के फैन्स को विश करने का मौका दिया जा रहा है. इसके तहत फैन्स के विश को केबीसी के 11 अक्टूवर के एपिसोड में दिखाया जाएगा.
Sony Tv Official पर एक पोस्टर शेयर किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, 'आईये साथ मिल कर मनाते है हमारे चहेते अमिताभ बच्चन जी का बर्थडे! भेजिए उनके लिये विश, और आपकी बेस्ट विश केबीसी के दौरान दिखाई जाएगी.
No comments