Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शटर तोड़ कर मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

  दुर्ग।  शटर तोड़ कर मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी में रिकार्ड वीडियो के आधार पर सोशल ...

 


दुर्ग। शटर तोड़ कर मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी में रिकार्ड वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया का उपयोग कर पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया। घटना पाटन थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम तर्रा में रहने वाले त्रिभुवन लाल साहू की गांव की चंद्राकर काम्प्लेक्स में मोबाइल दुकान है। 12 अगस्त की रात्रि को वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। 13 अगस्त को आकर देखने पर पता चला कि उसकी दुकान के शटर को साइड से तोड़कर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के 17 नग मोबाइल फोन, 5 नग स्पीकर व गल्ले से तीन हजार नगदी के किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। त्रिभुवन साहू ने इसकी एफआईआर पाटन थाना में दर्ज करवाई जिसमें धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिए एसपी अभिषेक पल्लव ने एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा थाना प्रभारी पाटन के नेतृत्व में सँयुक्त टीम गठित की। जिसके सुपरविजन की जवाबदारी क्राइम डीएसपी नसर सिद्धकी व पाटन एसडीओपी देवांश राठौर को दी। मामलें की समीक्षा स्वयं एसपी अभिषेक पल्लव कर रहे थे।

No comments