रायपुर में क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. अब आपराधिक गतिविधियों को नाबालिग भी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का ह...
रायपुर में क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. अब आपराधिक गतिविधियों को नाबालिग भी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यहां चंद रुपए के लिए एक नाबालिग ने एक युवक पर टंगिया से हमला कर दिया. आप को जानकर हैरानी होगी कि मात्र 500 रु.के लिए युवक ने हत्या जैसे जघन्य अपराध का दिया ।जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है. वारदात की जगह से पुलिस ने टंगिया भी बरामद कर लिया है
वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर की है. पीड़ित सोहेल मरकाम ने हमले की शिकायत की है. सोहेल मरकाम अपने दोस्त दीपक साहू और भरत मरकाम के साथ बीड़ी पी रहा था. इस दौरान मोहल्ले का एक नाबालिग वहां पहुंचा. पीड़ित ने नाबालिग से अपने दिए पांच सौ रुपये की मांग की. पैसे मांगने पर आरोपी नाबालिग ने सोहेल मरकाम से गाली गलौज किया. वह कहने लगा कि टंगिया से तुझे मार दूंगा. ऐसा कहते हुए आरोपी ने टंगिया से वार कर दिया. जिससे पीड़ित गंभीर चोट की वजह से बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
बढ़ते अपराध में नाबालिगों के शामिल होने पर क्या कहती है पुलिस: इधर इस मामले को लेकर तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "सुभाष नगर देवार पारा का पूरा मामला है. प्रार्थी सोहेल मरकाम का मोहल्ले के एक लड़के के साथ पुराना पैसे का लेनदेन था. इसी बात पर नाबालिग ने सिर में प्राणघातक हमला कर प्रार्थी को चोट पहुंचाया है. नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
No comments