Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रायपुर में कल भाजयुमो का जंगी प्रदर्शन, इन 7 मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

  रायपुर।   बेरोजगारी को लेकर कल राजधानी रायपुर में भाजयुमो जंगी प्रदर्शन करने जा रही है। भाजयुमो के द्वारा कल बड़ी संख्या में सीएम हाउस का घ...

 


रायपुर। बेरोजगारी को लेकर कल राजधानी रायपुर में भाजयुमो जंगी प्रदर्शन करने जा रही है। भाजयुमो के द्वारा कल बड़ी संख्या में सीएम हाउस का घेराव किया जायेगा। इससे राजधानी के 7 रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर यातायात पुलिस ने इन 7 मार्गों पर आवगमन पर रोक लगाईं है।

इन मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-
01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
04. शास्त्री चौक से खजाना चौक
05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक 

सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-

1. शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे ।
इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं

2. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं ।

3. सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं

No comments