Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सीएम बघेल इंडिया न्यूज़ के गढ़ गे नवा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में हुए शामिल

  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  पिकैडली होटल पहुंचे जहां  इंडिया न्यूज़ के गढ़ गे नवा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में  शामिल हुए कहा  हमारे संकल्प के पीछ...



 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  पिकैडली होटल पहुंचे जहां इंडिया न्यूज़ के गढ़ गे नवा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में  शामिल हुए कहा हमारे संकल्प के पीछे छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की सोच है हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की बात कही,  इसमें राज्य के सभी लोगों के लिए योजनाएं बनाईं.

छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है,  राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से हम किसानों की अर्थ व्यवस्था पर ध्यान दे रहे है..गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौपालक, गाय एवं धरती माता की सेवा कर रहे हैं।

इससे पर्यावरण का संरक्षण होता है, कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, हमने 150 करोड़ का गोबर खरीदा है भूमिहीन श्रमिकों को 7000 प्रतिवर्ष देने वाली छत्तीसगढ़ पहली सरकार है हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से दूर गांवों में भी ग्रामीणों का इलाज संभव हो सका है मलेरिया की दर बहुत कम हो गई है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से हम शिक्षा को बढ़ावा दे रहे है।

हमने अन्य स्कूलों के लिए भी 10,000 शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है

छग में सबसे कम बेरोजगारी दर है

हमने शिक्षक, प्रोफेसर, पटवारी, अधिकारी सभी की भर्ती की

हम नियमित भर्ती कर रहे है,  हमने ओल्ड पेंशन शुरू किया.

हमने चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया है,  40 करोड़ वापस भी दिलाए हैं
मैने केंद्र सरकार को लेटर लिखा है,  ये मनी लांड्रिंग का मामला है, इसमें भी ईडी जांच करे,  इसमें साढ़े 6 हजार करोड़ लगे हैं.

No comments