Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, एडम गिलक्रिस्ट से होने लगी तुलना

  इंडिया टीम के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम पिछली साल की अधूरी सीरीज के प...

 


इंडिया टीम के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम पिछली साल की अधूरी सीरीज के पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के वर्षा से बाधित पहले दिन शुक्रवार को वापसी करने में सफल रही। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और युवा मैथ्यू पाट्स की लहराती गेंदों के आगे एक समय 98 रन तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन इसके बाद पंत और जडेजा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 239 गेंदों पर 222 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत 111 गेंदों पर 19 चौकों व चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जडेजा 163 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के चलते भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 338 रन बनाए थे।


Rishabh Pant ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज शतक है। इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी ने 2006 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस शानदार पारी के बाद Rishabh Pant का नाम ट्रेंड करने लगा। लोग उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट से करने लगे हैं।


शुरू में भारी पड़े 40 साल के एंडरसन


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस महीने के अंत में 40 साल के होने जा रहे एंडरसन ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (17) और चेतेश्वर पुजारा (13) को 46 के टीम स्कोर तक पवेलियन भेज दिया था। भोजनकाल के बाद पोट्स ने हनुमा विहारी (20) और विराट कोहली (11) को पवेलियन भेजा, जिससे स्कोर चार विकेट पर 71 रन हो गया। पंत और श्रेयस अय्यर (15) ने स्कोर को 98 रन तक पहुंचाया, लेकिन इस स्कोर पर एंडरसन ने श्रेयस को पवेलियन भेजकर अपना तीसरा विकेट झटका..तो भारत के पास पंत है


कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने पिछले सप्ताह पंत को एक्स फैक्टर बताते हुए कहा था कि अगर इंग्लैंड के पास स्टोक्स हैं तो भारत के पास पंत हैं। पंत ने मांजरेकर की बात को सही साबित करते हुए बेहतरीन पारी खेली। दूसरे छोर से उन्हें जडेजा का अच्छा साथ मिला। पंत ने 51 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 38 गेंदें और खेलीं। कुछ देर बाद जडेजा ने भी 109 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत जब 150 रन से चार रन दूर थे तो जो रूट ने उन्हें जैक क्राउले के हाथों लपकवाकर उनकी पारी का अंत किया। तीन रन बाद भारत ने स्टोक्स की गेंद पर शार्दुल ठाकुर (1) का विकेट भी गंवाया। दिन के अंतिम पांच ओवरों में जडेजा और मुहम्मद शमी (नाबाद 0) ने सुनिश्चित किया कि भारत कोई और विकेट नहीं गंवाए।



No comments