रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के बीच के बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्र के बीच ही आपात बैठक बुलाई है। ...
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के बीच के बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्र के बीच ही आपात बैठक बुलाई है। अचानक से मुकर्रर की गई बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग से इस्तीफे के बाद कृषि मंत्री को पंचायत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक दो संसोधन विधेयकों को लेकर बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधेयक को मंजूरी मिल सकती है।
इसके पहले विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन धान खरीदी के एवज में किए गए भुगतान का मुद्दा गर्म रहा। पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई। सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया।
No comments