विकासखंड फरसाबहार के पंडरीपानी की कोयल स्व- सहायता समूह ने दाल प्रॉसेसिंग मिल से कमाए दो लाख 71 हजार रुपए कोयल स्व-सहायता समूह की सचिव दया...
विकासखंड फरसाबहार के पंडरीपानी की कोयल स्व- सहायता समूह ने दाल प्रॉसेसिंग मिल से कमाए दो लाख 71 हजार रुपए
कोयल स्व-सहायता समूह की सचिव दया कुमारी खेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि कृषि विभाग की मदद से दाल प्रोसेसिंग मशीन प्रदान की गई थी। जिसकी मदद से हम प्रोसेसिंग का कार्य कर रहे हैं, हमने प्रोसेसिंग के बाद 25 क्विंटल दाल बेचकर 02 लाख 71 हजार रुपये कमाए।
No comments