कुछ लोग शरीर में छोटी-मोटी समस्या होने पर खुद ही उसका इलाज करने में लग जाते हैं. कई बार यह उपाय कारगर साबित होते हैं, तो कई बार कुछ ऐसा हो...
कुछ लोग शरीर में छोटी-मोटी समस्या होने पर खुद ही उसका इलाज करने में लग जाते हैं. कई बार यह उपाय कारगर साबित होते हैं, तो कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिससे उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. पाकिस्तान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है. दरअसल, यहां एक शख्स ने पेशाब करने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए खुद ही उसका इलाज शुरू कर दिया. उसने अपने लिंग में इलेक्ट्रिक केबल घुसा ली. इससे समस्या ठीक होने की जगह उसकी जान आफत में आ गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रहने वाला 64 वर्षीय एक शख्स काफी दिनों से पेशाब की समस्या से जूझ रहा था. अपनी इस समस्या को दूर करने के लिए उसने दिमाग लगाया और खुद इसके इलाज में जुट गया. उसने इसके लिए 18 सेंटीमीटर लंबे तार को अपने मूत्रमार्ग में डाला, ताकि सारे अवरोधक हट जाएं, लेकिन तार अंदर जाकर फंस गया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसे फौरन कराची के अब्बासी शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने फौरन उसका एक्स-रे कराया. एक्सरे देखकर पता चला कि तार पेशाब की नली से लेकर ब्लेडर तक तार अटका हुआ है. अब डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. पहले तो डॉक्टरों ने तार देखने के लिए उस शख्स के मूत्रमार्ग में एक कैमरा डालने की योजना बनाई, लेकिन उन्हें शुरुआत में ही तार दिख गया. इसके बाद टीम ने चिमटी से तार निकाल दिया.
इतनी थी केबल की लंबाई
डॉक्टरों ने बाताया कि जो तार उस शख्स ने अपने लिंग में डाला था, उसकी लंबाई करीब 18 सेंटीमीटर थी. लंबाई अधिक होने की वजह से हमारी भी टेंशन बढ़ गई थी. हमने जब तार को लिंग से बाहर निकाला तो उसके लिंग से किसी तरह की ब्लीडिंग नहीं हुई. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. डॉकटर कहते हैं कि उस शख्स की किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया. आमौतर पर अगर पेशाब की नली में कोई वस्तु फंस जाती है तो इससे जलन से लेकर पेशाब करने में तक में बाधा आ सकती है.
No comments