संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने संबंधित यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम u...
संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने संबंधित यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम upsc.gov.in पर देख सकते हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टॉप 5 में से चार लड़कियां हैं। श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की है। साथ ही, कुल 200 उम्मीदवारों को IPS रैंक के लिए चुना गया है जबकि 37 उम्मीदवारों को IFS रैंक के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
No comments