Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बीजेपी नेता विजयवर्गीय बोले- मैं दिल्ली में हूं, अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, कांग्रेस ने पूछा - कितने मारे?

 बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने एक ट्वी...



 बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा तंज मारा है. विजयवर्गीय ने दिल्ली में पॉवर कट को लेकर तंज कसा है.


कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि मैं दिल्ली में हूँ, यहां पिछले एक घंटे से लाइट नहीं है. खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए हैं. मैं अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, सुबह स्कोर बताऊंगा! जय हो फ्री बिजली वाली सरकार. 


मैं दिल्ली में हूँ।


यहां पिछले 1 घंटे से लाइट नहीं है। खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए है। अंधेरे में मच्छर मार रहा हूँ।


सुबह स्कोर बताऊँगा!


जय हो फ्री बिजली वाली सरकार


Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 27, 2022


कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस के नेता नरेन्द्र सलूजा ने भी ट्वीट कर कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि सुना था कि भाजपा के तमाम नेता आज दिल्ली में 23 का रोडमैप बनाने गये है लेकिन ये क्या ये तो वहां जाकर मच्छर मार रहे है. नरोत्तम जी आप भी एक दिन पहले गये है, आपने कितने मारे? अब जब तक मामाजी है, आप लोगों को मच्छर ही मारने है. स्कोर आज मामाजी पूछ लेंगे..


सुना था कि भाजपा के तमाम नेता आज दिल्ली में 23 का रोडमैप बनाने गये है लेकिन ये क्या ये तो वहाँ जाकर मच्छर मार रहे है…?


नरोत्तम जी आप भी एक दिन पहले गये है , आपने कितने मारे…?


अब जब तक मामाजी है , आप लोगों को मच्छर ही मारने है..


स्कोर आज मामाजी पूछ लेंगे.. 


Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 28, 2022

No comments