Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

डोंगरगांव विधायक समेत राजनांदगांव में मिले 15 कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी क्वारंटाइन

राजनांदगांव ।  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब VIP भी कोरोना की लगातार चपेट में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ...


राजनांदगांव।  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब VIP भी कोरोना की लगातार चपेट में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक विधायक कोरोना पॉजेटिव पाए गए  है। आज राजनांदगांव में 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, उनमें विधायक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गयी है। हालांकि विधायक में ये संक्रमण कैसे आया, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। डोंगरगांव के विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हो रही थी।

जानकारी के मुतबिक विधायक के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। वहीं संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच भी करायी जा रही है। 

आपको बता दें की 1 चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगांव, 7 राजनांदगांव शहर, बागनदी 1 तथा मोहला से 1 मरीज मिले है। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में लाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।

No comments