Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Wednesday, April 30

Pages

बड़ी ख़बर
latest

12:00 PM प्रदेश में मिले 11 नए कोरोना पॉज़िटिव, कुल सक्रिय मरीज हुए 834

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने अभी पुष्टि की है प्रदेश मै सक्रिय कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 844 पहुंच गई है। बीते रात 20...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने अभी पुष्टि की है प्रदेश मै सक्रिय कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 844 पहुंच गई है।

बीते रात 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले थे जिनमे रायपुर के 5, बलोदा बाज़ार के 7, कोरबा 3, जांजगीर 2, कोरिया 2 तथा बिलासपुर से 1 मरीज मिले थे।

आज दोपहर 12 बजे तक 11 नए कोरोना सक्रिय मरीज मिले जिनमे कांकेर 5, बेमेतरा 3 और कोरिया से 3 मरीज की पहचान की गई।

बता दे यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ ने पुष्टि की है।

Source - 

No comments