Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Tuesday, April 8

Pages

बड़ी ख़बर

चरित्र पर संदेह के चलते कम्प्यूटर इंजीनियर ने पत्नी की हत्या की, टुकड़े कर शव सेप्टिक टैंक में फेंका

नई दिल्ली |  दिल्ली में एक हार्डवेयर कम्प्यूटर इंजीनियर ने चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। अाराेपी ...

नई दिल्ली | दिल्ली में एक हार्डवेयर कम्प्यूटर इंजीनियर ने चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। अाराेपी ने रविवार सुबह थाने में पहुंचकर अात्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि शव के टुकड़े कर फेंका है। पुलिस ने आउटर दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में स्थित अाराेपी की मां के घर से शव बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान आशू के रूप में हुई है। 


मरने वाली महिला का नाम सीमा था। सीमा के भाई संतोष ने बताया कि 2-3 महीने से आशू अपनी पत्नी और तीनों बेटियों के साथ किराड़ी में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार शाम करीब 7.30 बजे वह सीमा को अपनी मां के घर ले गया। तीनों बेटियाें काे किराए के घर पर ही छाेड़ गया। सीमा की हत्या के बाद आशू का पिता राकेश पाल, मां और 2 छोटे भाई फरार हैं। संतोष के अनुसार आशु ने शनिवार रात करीब 10.30 बजे अपनी सास चमेली देवी को फोन कर सीमा की हत्या की जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने मजाक साेचकर यह बात किसी को नहीं बताई।

एसईसीएल के सीएमडी ने मुख्यमंत्री को दी सीएसआर गतिविधियों की ...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का आयोजन, लोगों से आवेदन लिए जाएं...

समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए विस्तृत दिशा-निर्देश

जल जीवन मिशन से सिंघपुरी गांव में खुशहाली का आगमन

महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए लखपति दीदी योजना ...

गोंडवाना समाज के आराध्य बूढ़ादेव और आंगा देव की पूजा-अर्चना ...

सुशासन तिहार : ग्रामों, हाट-बाजारों सहित सभी शासकीय कार्याल...

सुरेंद्र कुमार बेसरा बने छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी ...

खरसिया-परमलकसा रेल परियोजना: छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति

आयुष चिकित्सा की विश्वगाथा: आगरा में गूंजा छत्तीसगढ़ के डॉ ...